विंबलडन: पहले दिन नडाल और मरे का जलवा – DW – 21.06.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विंबलडन: पहले दिन नडाल और मरे का जलवा

२१ जून २०११

मौजूदा विंबलडन चैंपियन रफाएल नडाल और ब्रिटेन के एंडी मरे ने विंबलडन टेनिस में पहले दौर के अपने मैच जीत लिए हैं. पहला दिन बारिश से प्रभावित. नडाल का ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहले दौर का मैच न हारने का रिकॉर्ड बरकरार.

https://p.dw.com/p/11fqz
तस्वीर: AP

टॉप वरीयता प्राप्त नडाल की दूसरे दौर में भिडंत अमेरिका के रायन स्वीटिंग से होगी जिन्होंने दो सेट से पीछे होने के बावजूद स्पेन के पाब्लो अंदुजार को हराया. इस जीत के साथ ही नडाल ने किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहले दौर का मैच न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. दिन की चमकीली शुरुआत के बावजूद भारी बारिश की वजह से खेल में बाधा पड़ी. पहले दिन सोमवार को पुरुषों के 32 सिंगल मैच खेले जाने थे लेकिन अब 13 मैच मंगलवार को खेले जाएंगे.

चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे ने भी अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया है. एंडी मरे ने 56वें नंबर के खिलाड़ी डेनियल गिमेनो ट्रेवर को हराया. मरे पिछले दो साल से विंबलडन के फाइनल में पहुंच रहे हैं. एंडी मरे पहला सेट 6-4 से हारे लेकिन फिर वापसी करते हुए उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले.

Andy Murray 2008 in Shanghai
तस्वीर: AP

ट्रेवर को हावी होने का मौका न देते हुए उन्होंने 4-6, 6-3, 6-0, 6-0 से हराया. मैच के बाद एंडी मरे ने कहा, "परिस्थितियां बेहद अच्छी थी लेकिन मेरा विरोधी खिलाड़ी भी अच्छे शॉट खेल रहा था. मैं पहले उसके खिलाफ खेल चुका हूं और उसमें स्थायित्व की कमी हो सकती है लेकिन यह अचंभा है कि उसे घास पर इतनी सफलता नहीं मिली."

नडाल ने कहा है कि अपने खिताब की रक्षा के लिए लंदन लौटने से वह बेहद खुश हैं. 2009 में घुटने की चोट की वजह से नडाल विंबलडन नहीं जीत पाए. "यह बेहद भावुक कर देने वाला समय है. इस कोर्ट में आने से बहुत सी भावनओं को महसूस कर रहा हूं. हर चीज कायदे से हुई." जब उनसे पूछा गया कि उनके सामने रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे की चुनौती होगी तो उन्होंने अटकलें लगाने से इनकार कर दिया.

अन्य मैचों में चेक रिपब्लिक के टॉमस ब्रेडिश ने इटली के फिलिपो फोलनड्री को 6-2, 6-2, 6-1 से हराया. फ्रांस के नौवीं वरीयता प्राप्त गाएल मोनफ्लिस ने जर्मनी के माथियास बेशिंगर को 6-4, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी