"लड़की ने बलात्कारी शाइनी को बचाना चाहा" – DW – 08.04.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"लड़की ने बलात्कारी शाइनी को बचाना चाहा"

८ अप्रैल २०११

हाल ही में एक्टर शाइनी आहूजा को बलात्कार के दोष में सात साल की सजा सुनाने वाली सेशन कोर्ट ने अपने फैसले में पीड़ित लड़की पर भी सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा है कि लड़की ने आहूजा को बचाने के लिए बयान बदल लिया.

https://p.dw.com/p/10pdC
तस्वीर: UNI

अदालत ने शाइनी आहूजा के मामले में 30 मार्च को फैसला सुनाया था. गुरुवार को इस फैसले की प्रति सार्वजनिक की गई. अपने फैसले में अदालत ने कहा है, "नौकरानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है. उसे एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और पूछा गया है कि झूठी रिपोर्ट जमा कराने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए."

86 पेज के अपने फैसले में अदालत मुख्य तौर पर 20 साल की पीड़ित लड़की के मैजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान पर ही निर्भर रही. हालांकि बाद में लड़की ने अपना बयान वापस ले लिया. कोर्ट ने डीएनए टेस्ट के नतीजों समेत फॉरेंसिक जांच को भी ध्यान में रखा.

सबूतों का इशारा

Bollywood Schauspieler Shiney Ahuja wird von der Polizei abgeführt
तस्वीर: UNI

सेशन जज पी एम चौहान ने सात हालात आधारित सबूतों की ओर इशारा किया जो शाइनी आहूजा को दोषी साबित करते हैं. इनमें से चादर पर मिले वीर्य के निशान के अलावा आहूजा की बाजू पर नाखून के घाव को भी अहम माना गया.

शाइनी आहूजा ने कहा था कि उसके और पीड़ित के बीच सहमति से संबध बने थे क्योंकि लड़की उससे प्यार करती थी. उसने कहा कि लड़की ने घटना से पहली रात उसे कई बार फोन किया. लेकिन अदालत ने इस दलील को खारिज कर दिया.

शाइनी आहूजा की नौकरानी ने जून 2009 में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर आहूजा को 14 जून को गिरफ्तार किया गया. तीन महीने बाद उसे जमानत पर रिहा किया गया.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी