राजा सब राज छिपा रहे हैं: सीबीआई – DW – 19.02.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजा सब राज छिपा रहे हैं: सीबीआई

१९ फ़रवरी २०११

भारत के पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा और स्वान टेलीकॉम प्रोमोटर शाहिद उसमान बलवा सब कुछ छिपा रहे हैं और जांच में मदद नहीं दे रहे हैं. सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में यह बात कही.

https://p.dw.com/p/10KIl
तस्वीर: picture alliance/dpa

ओपी सैनी की विशेष अदालत में सीबीआई के वकील ने कहा, “राजा और बलवा पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. वे लोग आपारधिक षड़यंत्र और पैसों की धांधली से जुड़ी तथ्य छिपा रहे हैं.”

अदालत ने बलवा को तीन मार्च तक की न्यायिक हिरासत के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया. राजा को गुरुवार को ही तिहाड़ जेल भेजा जा चुका है.

जज ने कहा, “सीबीआई ने कहा है कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और आरोपी बलवा को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए. आरोपी को तीन मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है.”

176 अरब रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में मुख्य आरोपी पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री 47 साल के ए राजा को दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया है. शुरू में उन पर आपराधिक साजिश का आरोप लगा, बाद में धोखाधड़ी और धांधली के आरोप भी लगाए गए हैं.

अदालत ने जेल अधिकारियों से कहा है कि वह बलवा को घर का बना खाना, दवाइयां और डॉक्टरों की सलाह पर आधारित गद्दे और तकिए का इस्तेमाल करने दे. बलवा के पीठ में लगातार दर्द रहता है.

इस बीच सीबीआई ने कहा है कि टेलीकॉम घोटाले में कुछ और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और कुछ दस्वेज बरामद होने अभी बाकी हैं. सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम के कांट्रैक्ट जारी करने के सिलसिले में अहम दस्तावेज की तलाश कर रही है.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में गिरफ्तार होने वाले बलवा चौथे आरोपी हैं. आरोप है कि राजा ने नियम कानून को ताक पर रख कर स्वान टेलीकॉम तथा यूनिटेक प्राइवेट लिमिटेड को कौड़ियों के भाव में 2जी स्पेक्ट्रम के कांट्रैक्ट दे दिए.

राजा के अलावा इस मामले में पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और राजा के पूर्व निजी सचिव आरके चंदोलिया को भी गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी