भारत के खिलाफ क्रिस गेल टीम से बाहर – DW – 30.05.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के खिलाफ क्रिस गेल टीम से बाहर

३० मई २०११

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ होने वाली सीरीज के शुरुआती मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया. गेल भारत के साथ दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और एक ट्वेंटी20 मुकाबले से बाहर.

https://p.dw.com/p/11QTZ
तस्वीर: AP

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से इस सीजन में शानदार खेल दिखाने वाले क्रिस गेल का वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. धमाकेदार बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों की नाक में दम करने वाले गेल अब अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को नहीं भा रहे हैं. हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम से बाहर रखा गया. कुछ समय पहले गेल ने दावा किया कि उन्हें चोट लगने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने अपने हाल पर छोड़ दिया जिसके बाद बोर्ड के साथ उनकी कहासुनी हुई.

Westindische Inseln Sport Cricket Chris Gayle
तस्वीर: AP

4 जून से भारत के साथ होने वाली सीरीज के शुरुआती मैचों से गेल को बाहर रखने पर वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बताया, "टीम में क्रिस गेल को शामिल करने पर तब तक विचार नहीं किया जाएगा जब तक बोर्ड, टीम मैनेजमेंट और चयन समिति के साथ वह मीटिंग में हिस्सा नहीं लेते. जमाइका के एक रेडियो कार्यक्रम में गेल के बयान को ध्यान में रखते हुए चयन समिति गेल के साथ मीटिंग को जरूरी मानती है." गेल के इस दावे से बोर्ड नाराज हैं कि चोट लगने पर उनका ध्यान नहीं रखा गया. बोर्ड ने कहा है कि गेल को पूरी तवज्जो दी गई लेकिन गेल ने आईपीएल के लिए भारत जाते समय बोर्ड को सूचित नहीं किया.

क्रिस गेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की ओर से स्टार बनकर उभरे और उन्होंने 608 रन ठोंके जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. आईपीएल-4 में वह रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. लेकिन बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद गेल वेस्ट इंडीज में जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि इसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी