बदल गए हैं चिदंबरम: दिग्विजय सिंह – DW – 25.06.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बदल गए हैं चिदंबरम: दिग्विजय सिंह

२५ जून २०११

अकसर बयानों से विवाद पैदा करने के लिए मशहूर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि गृह मंत्री पी चिदंबरम काफी बदल चुके हैं. साल भर पहले दिग्विजय ने चिदंबरम को 'बौद्धिक रूप से अक्खड़' बताया था.

https://p.dw.com/p/11jUj
तस्वीर: UNI

भारतीय न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा, "मैंने पहले ही उनसे (चिदंबरम) माफी मांग ली है. मैं समझता हूं कि वह अब काफी बदल गए हैं." गृह मंत्री के चरित्र में हुए बदलाव का यह सर्टिफिकेट दिग्विजय सिंह ने साल भर बाद जारी किया है.

पिछले साल दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों के खिलाफ गृह मंत्रालय की नीतियों को आलोचना की. उन्होंने सीधा निशाना चिदंबरम पर साधा और कहा, "मैं उनके बौद्धिक अक्खड़पन का कई बार शिकार हुआ हूं." लेकिन अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं, "नक्सलियों के मुद्दे पर कांग्रेस का घोषणा पत्र वही कहता है जो मैंने कहा."

दिग्विजय सिंह अकसर अपने बयानों को लेकर आलोचनाओं में रहते हैं. आलोचक कभी उन पर पार्टी आलाकमान की चापलूसी करने का आरोप लगाते हैं तो कभी दिग्विजय को मीडिया का ध्यान खींचने के लिए अजीबोगरीब बात करने वाला नेता मानते हैं. नक्सली समस्या, मुंबई हमले, बाबा रामदेव और अन्ना हजारे जैसे कई मुद्दों पर दिग्विजय की राय आम तौर कम ही लोगों को पचती है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें