फोन हैकिंग कांड में रेबेका ब्रुक्स गिरफ्तार – DW – 17.07.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोन हैकिंग कांड में रेबेका ब्रुक्स गिरफ्तार

१७ जुलाई २०११

न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार की पूर्व संपादक रेबेका ब्रुक्स को फोन हैकिंग और पुलिस को रिश्वत देने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है. चौतरफा आलोचना के बाद कुछ ही दिन पहले रेबेका ब्रुक्स ने न्यूज इंटरनेशनल से इस्तीफा दिया.

https://p.dw.com/p/11x16
epa02818527 Rebekah Brooks, chief executive of News International (R) walks into a hotel with Rupert Murdoch (L) Chairman of News Corporation in London, Britain on 10 July 2011. The final edition of the 168 year old British Sunday newspaper, the News of The World went on sale on 10 July 2011 after James Murdoch announced it's closure following further revelations over phone hacking. EPA/FACUNDO ARRIZABALAGA
तस्वीर: picture alliance/dpa

रेबेका ब्रुक्स को न्यूज कॉर्प के मालिक रुपर्ट मर्डोक का खास माना जाता है. 43 वर्षीय ब्रुक्स का कहना है कि उन्हें इन आरोपों की जानकारी नहीं थी कि हजारों फोन हैक किए जा रहे हैं. शुक्रवार को ब्रुक्स ने न्यूज इंटरनेशनल के चीफ एक्जीक्यूटिव पद से इस्तीफा दे दिया. ब्रुक्स के इस्तीफा न देने से रुपर्ट मर्डोक का मीडिया समूह लगातार आलोचना के घेरे में आ रहा था. हालांकि ब्रुक्स के इस्तीफा देने और कई बार माफी मांगने के बावजूद हैकिंग और रिश्वत कांड शांत होता नजर नहीं आ रहा है.

रेबेका ब्रुक्स के वकील डेव विल्सन ने बताया कि ब्रुक्स अपनी इच्छा से लंदन के एक पुलिस स्टेशन में गई हैं. पुलिस ब्रुक्स से पूछताछ कर रही है और विल्सन के मुताबिक ब्रुक्स इसमें सहयोग कर रही हैं. इसके अलावा विल्सन ने मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. न्यूज इंटरनेशनल के एक सूत्र के मुताबिक इस गिरफ्तारी से कंपनी हैरान है और उसे अंदाजा नहीं था कि ब्रुक्स को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

epa02824428 (FILE) A file picture dated 10 July 2011 of Rebekah Brooks, chief executive of News International arrives to see Rupert Murdoch, Chairman of News Corporation in at his home in London, Britain. According to news reports on 15 July 2011, Rebekah Brooks has resigned as Chief Executive of News International. EPA/FACUNDO ARRIZABALAGA +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हैकिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद रेबेका ब्रुक्स लोगों के गुस्से का शिकार हुई लेकिन मर्डोक ने उन्हें बचाने की कोशिश की. मर्डोक परिवार का करीबी होने के चलते रेबेका ब्रुक्स ने 2000 में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार की संपादक का पद संभाला और फिर 2003 में वह द सन अखबार की पहली महिला संपादक बन गईं.

एक हफ्ते पहले ही 168 साल पुराने अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने अपना आखिरी एडीशन छापा और फिर उसे बंद कर दिया गया. अखबार पर सेलेब्रिटी, नेताओं सहित कई लोगों के फोन हैक करने का आरोप था. रुपर्ट मर्डोक के बेटे और न्यूज इंटरनेशनल के चेयरमैन जेम्स मर्डोक हैकिंग कांड के बाद जो कदम उठाए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. मंगलवार को रुपर्ट मर्डोक, जेम्स मर्डोक और रेबेका ब्रुक्स को संसद में सवालों का सामना करना पड़ेगा. जेम्स मर्डोक से पूछा जाएगा कि इससे पहले की पूछताछ में उन्होंने संसद को गुमराह करने की कोशिश क्यों की.

मर्डोक ने इस कांड पर चुप्पी तोड़ते हुए कई बार माफी मांगी है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है. लेकिन ब्रिटेन के नेता मर्डोक से खफा हैं और ब्रिटेन के मीडिया पर उनकी पकड़ को ढीला करने की मांग कर रहे हैं. रुपर्ट मर्डोक की डाओ जोन्स एंड कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव लेस हिन्टन भी शुक्रवार को इस्तीफा दे चुके हैं. डाओ जोन्स एंड कंपनी ही द वॉल स्ट्रीट जर्नल को प्रकाशित करती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें