टीम से आउट पीटरसन ने भड़ास निकाली – DW – 01.09.2010
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम से आउट पीटरसन ने भड़ास निकाली

१ सितम्बर २०१०

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन को वनडे और टी-20 टीम से बाहर किया गया. इससे भड़के पीटरसन ने ट्विटर पर खुद को टीम से बाहर किए जाने की खबर लीक की और भड़ास भी निकाली. केपी पर कार्रवाई की तैयारी.

https://p.dw.com/p/P1Gm
तस्वीर: AP

किसी को पता नहीं था कि पीटरसन को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. इसका एलान खुद पीटरसन ने किया. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए पीटरसन ने कहा, ''बस हो गया. टी-20 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज को टी-20 से भी निकाल दिया गया.'' यह पहला मौका है जब फिट रहने के बावजूद पीटरसन को टीम से बाहर किया गया है. वह पिछले छह साल से इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं.

हालांकि बाद में केपी के तेवर कुछ नरम पड़े. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'टीम से बाहर होने की वजह से मैं निराश हूं. मैं इसके कारणों को समझता हूं और मैं टीम में वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश करुंगा. मुझे टीम से बाहर होने में कोई आपत्ति नहीं है. मेरा पूरा ध्यान सर्दियों में होने वाले रोचक दौरों पर है.''

लेकिन पीटरसन की संयमित लहजे वाले बयान से क्रिकेट बोर्ड पर कोई फर्क नहीं पड़ा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पहले खिलाड़ियों से कह चुका है कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर टीम संबंधी जानकारियां न बांटे. पीटरसन के ट्विट से बोर्ड नाराज है. ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ''हम उनके ट्विट पर विचार कर रहे हैं.'' बोर्ड ने केपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा