ग्रीस में सरकार ने विश्वास मत जीता – DW – 22.06.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस में सरकार ने विश्वास मत जीता

२२ जून २०११

ग्रीस में प्रधानमंत्री गियोर्गोस पापांद्रेऊ की सरकार ने बुधवार को 300 सदस्यों वाली संसद में विश्वास का मत जीत लिया है. जिस समय संसद में मतदान हो रहा था विरोधी सरकार के खिलाफ बाहर नारे लगा रहे थे.

https://p.dw.com/p/11h1A
तस्वीर: dapd

पापांद्रेऊ की समाजवादी पासोक पार्टी को संसद में हल्का सा बहुमत है. कठोर बचत कार्यक्रम पर पार्टी के अंदर विद्रोह के दबाने के लिए पापांद्रेऊ ने पिछले दिनों अपनी कैबिनेट का पुनर्गठन किया था. विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 155 और विरोध में 143 मत पड़े. दो सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया. पापांद्रेऊ की पार्टी के सभी सदस्यों ने प्रस्ताव के समर्थन में मत दिया.

सांसदों से समर्थन की अपील करते हुए पापांद्रेऊ ने कहा, "यदि हम डरते हैं, यदि हम यह मौका हाथ से जाने देते हैं, तो इतिहास हम पर कठोरता से फैसला करेगा." ग्रीक संसद का फैसले के यूरो पर तुरंत असर हुआ. उसका मूल्य तुरंत चढ़ गया. हालांकि कारोबारियों का कहना है कि ग्रीक सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लागू करने के बारे में चिंता जारी है.

Evangelos Venizelos NO FLASH
तस्वीर: dapd

जब संसद में विश्वास मत पर बहस हो रही थी तो सरकारी बचत कार्यक्रम के विरोधियों ने सिंटैग्मा स्क्वैयर पर संसद को घेर रखा था. वे राजनीतिज्ञों के खिलाफ नारे लगा रहे थे, सैकड़ों की संख्या में हरी लेजर किरणें संसद भवन और उसके बाहर तैनात दंगा पुलिसकर्मियों पर फेंक रहे थे, परंपरागत अपमान की मुद्रा की अपना हाथ दिखा रहे थे.

पापांद्रेऊ की सरकार को दो और टेस्ट पास करने हैं. उन्हें बचत योजना और उसे लागू करने के लिए जरूरी कानून को संसद में पास करवाना है और यूरो जोन में पहली बार भुगतान न कर पाने को रोकने के लिए सहायता पैकेज पाना है.

NO FLASH Deutschland Warschau Regierungskonsultationen Merkel Tusk
तस्वीर: dapd

इससे पहले यूरोपीय संघ ने ग्रीस को 12 अरब यूरो की नई सहायता पाने के लिए दो सप्ताह के अंदर नया पांचवर्षीय बचाव पैकेज पास करने या दिवालिया हो जाने का अल्टीमेटम दिया था. संसदीय मतदान से पहले दबाव बढ़ाते हुए यूरोपीय आयोग के प्रमुख मानुएल बारोसो ने कहा कि ग्रीस सत्य की घड़ी का सामना कर रहा है और उसे दिखाना होगा कि वह सचमुच सुधारों के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा, "किसी की उसकी इच्छा के बिना मदद नहीं की जा सकती." उन्होंने कहा कि सफलता के लिए विपक्ष का समर्थन जरूरी है जिसने अब तक बचत पैकेज को ठुकरा दिया है और नए चुनावों की मांग की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी