गुरु गैरी की कोचिंग टीम में एलन डोनल्ड – DW – 05.06.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुरु गैरी की कोचिंग टीम में एलन डोनल्ड

५ जून २०११

पूर्व तूफानी गेंदबाज एलन डोनल्ड गैरी कर्स्टन की कोचिंग टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. गुरु गैरी की अगुवाई में डोनल्ड दक्षिण अफ्रीका का सहायक क्रिकेट कोच बन सकते हैं. डोनल्ड ने कीवी क्रिकेट बोर्ड को झटका दिया.

https://p.dw.com/p/11UgX
तस्वीर: AP

44 साल के एलन डोनल्ड ने न्यूजीलैंड का बॉलिंग कोच बनने में असमर्थता जता दी है. इसकी जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख जस्टिन वॉन ने कहा, "हमने एलन को अपने साथ रखने की भरपूर कोशिश की. लेकिन हम यह बात समझते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में रहना उनके और उनके परिवार के लिए एक आकर्षक बात है." दोनों पक्षों के बीच पहले इस बात पर मौखिक सहमति बन चुकी थी कि डोनल्ड न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच बनेंगे.

वॉन के बयान के बाद ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि डोनल्ड टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे. दक्षिण अफ्रीका आज तक क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है. वहां का क्रिकेट बोर्ड अब गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर 2015 के वर्ल्ड कप मिशन की तैयारी करना चाह रहा है. 2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की तेज और उछाल भरी पिचों पर होगा. डोनल्ड को ऐसी पिचों का मास्टर माना जाता है.

72 टेस्ट और 164 वनडे मैचों में 602 विकेट लेने वाले डोनल्ड को क्रिकेट जगत के बड़े तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. 12 साल तक अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी टीम को परेशान करने वाले डोनल्ड को आज भी गेंदबाजी का उस्ताद माना जाता है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें