कॉमनवेल्थ खेलों की सुरक्षा के लिए ओवरटाइम करने के आदेश – DW – 07.09.2010
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेलों की सुरक्षा के लिए ओवरटाइम करने के आदेश

७ सितम्बर २०१०

भारत सरकार की नाक बचाने के लिए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को कॉमनवेल्थ खेलों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए ओवरटाइम करने के आदेश दिए हैं. इस बीच आयोजन समिति ने सभी खेल स्थलों का निर्माण पूरा होने के प्रमाण दे दिए.

https://p.dw.com/p/P5gO
तस्वीर: UNI

सुरक्षा एजेंसियों को भेजे आदेश में गृह मंत्रालय ने खासतौर से सरकार की इज्जत बचाने का आग्रह किया है. सरकार ने माना है कि अगर खेल स्थलों को सुरक्षा बलों के हवाले तय समय के भीतर कर दिया गया होता तो बेहतर होता. अब जब पानी सर से ऊपर निकल गया है तो सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों से ओवरटाइम करने को कहा है. गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने ये जानकारी एसोचैम की एक कांफ्रेंस में दी है. इस बीच गृह सचिव जी के पिल्लई ने कहा है कि कॉमनवेल्थ खेलों की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है.

Baustelle in Indien Flash-Galerie
कागजों में काम पूरातस्वीर: AP

इधर कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति ने सोमवार को आयोजन से जुड़े खेल स्थल और आवासीय परिसरों में काम पूरा होने का प्रमाण पत्र कॉमनवेल्थ गेम्स के सीईओ माइक हूपर को सौंप दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने बताया, "दिल्ली नगर निगम की तरफ से मिले काम पूरा होने के प्रमाण पत्रों को हमने माइक हूपर को सौंप दिया है." कलमाड़ी ने भरोसा जताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन और इसके सदस्य खेल की तैयारियों से संतुष्ट होंगे.

दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, एमसीडी ने सोमवार को काम पूरा होने के 14 प्रमाण पत्र जारी किए हैं. इनमें जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंड, त्यागराज स्टेडियम के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस में तैयार हुई सुविधाएं और छत्रसाल स्टेडियम के साथ लुडलॉ कैसल स्कूल भी शामिल है.

पिछले हफ्ते एनडीएमसी ने भी तीन खेल स्थलों पर काम पूरा होने का प्रमाण पत्र सौंपा था. इसके अलावा डीडीए ने भी काम पूरा होने के प्रमाण पत्र सौंपे हैं इनमें यमुना किनारे और सिरिफोर्ट में बने खेलगांव हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें