'कुत्ते ने बदली इमरान की जिंदगी' – DW – 10.06.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'कुत्ते ने बदली इमरान की जिंदगी'

१० जून २०११

बॉलीवुड के युवा अभिनेता इमरान खान जानवरों के साथ होने वाली बदसलूकी को रोकने के अभियान में उतरे. अंतरराष्ट्रीय संस्था पेटा के एक विज्ञापन में इमरान लोगों से जानवरों के साथ इंसान की तरह पेश आने की अपील कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11Xoo
तस्वीर: AP

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के विज्ञापन में बॉलीवुड के हैंडसम हंक इमरान खान लोगों से जानवरों को गोद लेने की अपील कर रहे हैं. विज्ञापन में इमरान को टोनी नाम के एक कुत्ते के साथ दिखाया गया है. इमरान कह रहे हैं, "टोनी ने मेरी जिंदगी बदल दी. आप एक बेघर कुत्ते की जिंदगी बदल सकते हैं. कृपया इन्हें पालें." इमरान के मुताबिक उन्होंने वाकई टोनी को गोद लिया है.

तीन साल पहले 'जाने तू या जाने ना' फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले इमरान वाकई मानते हैं कि कुत्ता पालने के बाद उन्हें नए किस्म की खुशी का एहसास होना शुरू हुआ है. इमरान कहते हैं, "देखा जाए तो कुत्ते, बिल्ली और कई तरह के जानवर गलियों में घूम रहे हैं. अधिकतर लोग कुत्ते और बिल्ली खरीदते हैं और उन्हें खिलौनों की तरह मानने लगते हैं, उनके लिए यह एक फैशन जैसा है. लेकिन कुछ समय बाद वह पालतू जानवरों से बोर हो जाते हैं और उन्हें बाहर निकाल देते हैं. यह अफसोस की बात है."

पेटा के मुताबिक भारत में इस वक्त दो करोड़ 50 लाख आवारा कुत्ते हैं. इनमें से कई आए दिन गाड़ियों के नीचे आते हैं, लोगों की मार खाते हैं या भूखे रह जाते हैं. संस्था की अपील है कि लोग पेट स्टोर या ब्रीड सेंटरों से महंगे पालतू जानवर खरीदने के बजाए ऐसे बेघरों को आश्रय दें. पेटा के अधिकारियों के मुताबिक इससे आम लोगों को भी सुविधा होगी. आवारा जानवरों और लोगों के बीच टकराव कम होगा. अच्छी देखभाल से जानवरों के संक्रमित होने का खतरा भी घटेगा जो इंसानों के लिए भी फायदे की बात होगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें