ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरसे पोंटिंग – DW – 20.03.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरसे पोंटिंग

२० मार्च २०११

पाकिस्तान के हाथों चार विकेट से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. उनका कहना है कि ऐसी ही गलतियां होती रही तो वर्ल्ड कप खिताब बचाना मुश्किल होगा.

https://p.dw.com/p/10cuB
परेशान हैं पोंटिंगतस्वीर: AP

शनिवार को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 176 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान ने ग्रुप ए का यह मैच नौ ओवर रहते ही जीत लिया. इस तरह वर्ल्ड कप में 1999 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हार का सामना करना पड़ा. लगातार 34 जीतों को बाद ऑस्ट्रेलिया को हार देखनी पड़ी.

मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में पोंटिंग ने कहा, "हमें जल्द ही सबक लेना होगा. हमने वर्ल्ड कप को लेकर बहुत बातें की हैं, लेकिन आज हमने खुद को मुश्किल हालात में पाया और हम इससे निकलने में कामयाब नहीं रहे. हमें इससे सबक लेना होगा और जल्दी सबक लेना होगा. जिस तरह हमने बल्लेबाजी की, वह वर्ल्ड कप के मैच को जीतने के लिए काफी नहीं थी." ऑस्ट्रेलिया इस हार के बाद अब ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है और उसका मुकाबला ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा.

पोंटिंग ने कहा, "अगर हम अहमदाबाद में इसी तरह भारत (अगर वह वेस्ट इंडीज को हरा देता है) के खिलाफ खेलते हैं, तो इस बात की गारंटी है कि फिर ऐसी स्थिति पैदा होगी." वैसे 176 रन के स्कोर का बचाव करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के छह विकेट लिए. इसके लिए पोंटिंग ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं सोचता हूं कि हमने मैच में लौटने के लिए गेंद और फील्डिंग के साथ संघर्ष किया. हमें मैच जीतने का अच्छा मौका मिला जब हमने उनके छह विकेट ले लिए, लेकिन आज के लिए यह काफी साबित नहीं हुआ. हमने 240 रन बनाने की जरूरत थी."

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ की लेग स्पिन का फायदा नहीं उठाया जबकि पाकिस्तान अपने तीनों स्पिनरों अब्दुर रहमान, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज पर बहुत हद तक निर्भर रहा. लेकिन पोंटिंग तेज गेंदबाजों को लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हैं. उनका कहना है, "मैंने सोचा कि हमारे तेंज गेंदबाज इस विकेट पर सबसे खतरनाक हैं. मुझे यह भी लगा कि शॉन टेट बीच के ओवरों में कोई बड़ी कामयाबी दिलाएंगे. ब्रेट ली और मिचेल जॉन्सन खतरनाक थे."

उधर पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने अपनी टीम की कोशिशों की तारीफ की है. उनका कहना है, "यह निश्चित तौर पर एक बड़ी कामयाबी है. यह सबसे आसान पिच नहीं थी. यह इस्तेमाल की हुई पिच थी जिस पर बॉल टर्न कर रही थी और उतार चढ़ाव भी था. 176 का स्कोर निश्चित तौर पर हासिल करने लायक था, लेकिन जिस तरह हमने इसे हासिल किया, वह शायद उतना अच्छा नहीं था."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें