अमेरिकी ओपन जीत कर दिखाएं नडालः फेडरर – DW – 05.09.2010
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी ओपन जीत कर दिखाएं नडालः फेडरर

५ सितम्बर २०१०

स्पेन के रफाएल नडाल दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं. लेकिन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर कहते हैं कि अगर नडाल खुद को टेनिस का सबसे महान खिलाड़ी साबित करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अमेरिकी ओपन जीतना होगा.

https://p.dw.com/p/P4fC
तस्वीर: AP

नडाल ने अब तक आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों पर कब्जा किया है और 24 साल का यह स्पैनिश खिलाड़ी फेडरर के रिकॉर्ड 16 खिताबों की बराबरी करने के लिए शायद पूरा दमखम लगा देंगे. शनिवार को फ्रांस के पॉल हेनरी मैथी को 6-4, 6-3, 6-3 से हरा कर चौथे दौर में दाखिल होने वाले फेडरर ने नडाल के बारे में कहा, "साफ तौर पर उनके पास मौका है क्योंकि वह बहुत युवा हैं. इस उम्र में कई फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लेना एक बड़ी कामयाबी है. एक बार फिर, मैं यही कहूंगा कि उन्हें अमेरिकी ओपन जीतना होगा. उन्होंने ओलंपिक जीता है. कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. तो अब बारी इसकी है. मुझे भरोसा है कि वह ऐसा कर पाएंगे." विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर और नडाल की अमेरिकी ओपन के फाइनल में भिडंत हो सकती है.

नडाल ने पांच फ्रेंच ओपन, दो विम्बलडन और एक ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है, लेकिन अमेरिकी ओपन में वह अब तक सेमीफाइनल से आगे नहीं गए हैं. वहीं पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतने के बाद फेडरर सभी चारों ग्रैड स्लैम खिताबों पर कब्जा करने वाले खिलाड़ी बन गए. फेडरर मानते हैं कि उनमें और नडाल में कुछ समानताएं हैं. उनका कहना है, "अन्य तीनों ग्रैड स्लैम मैंने जल्दी जल्दी जीत लिए, जैसे उन्होंने भी जीते हैं. बस फर्क इतना है कि अब तक मैंने दो फ्रेंच ओपन फाइनल और एक सेमीफाइनल हारा है, लेकिन वह अमेरिकी ओपन के फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं."

फेडरर को अपने मैच के दौरान शनिवार को कोर्ट पर आने वाली तेज हवाओं की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी. लेकिन पहले सेट में 4-3 पर एक ब्रेकिंग पॉइंट बचाने के बाद उन्होंने लगातार तीनों गेम जीते और आसानी से जीत दर्ज की. फेडरर कहते हैं, "मैं समझता हूं कि मैंने हवा के बीच आज अच्छा खेला. एक बार जब मैं ब्रेक पॉइंट बचाने में कामयाब रहा तो लगा शायद सामने वाले की इच्छाशक्ति टूट गई है."

पांच बार अमेरिकी ओपन अपने नाम करने वाले फेडरर की जीत का सिलसिला पिछले साल फाइनल में टूटा जब अर्जेंटीना के खुआन मार्टिन डेल पेट्रो ने उन्हें मात दी. अब अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में फेडरर का मुकाबला या तो 13वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के युर्गन मेलत्सर होगा या फिर 22वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के खुआन कार्लोस फरेरो से.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें