40 करोड़ का मालिक निकला मध्य प्रदेश का क्लर्क – DW – 18.12.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

40 करोड़ का मालिक निकला मध्य प्रदेश का क्लर्क

१८ दिसम्बर २०११

मध्य प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन विभाग के क्लर्क के पास 40 करोड़ रुपये की सम्पत्ति मिली है. 16,000 रुपये महीना कमाने वाले क्लर्क के पास कई महंगी गाड़ियां, कई मकान और अथाह जमीन है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

https://p.dw.com/p/13VC5
तस्वीर: AP

इंदौर में मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने रविवार को आरटीओ ऑफिस के बाबू रमेंद्र धुलधोई के घर छापा मारा. छापे में पुलिस की आंखें अचंभे से खुली रह गई. पुलिस को रमेंद्र के घर पर आय से बहुत ज्यादा संपत्ति मिली.

पुलिस के मुताबिक सम्पत्ति का बाजार मूल्य 40 करोड़ रुपये है. रमेंद्र की अलग अलग जगहों पर 49 बीघा जमीन है. इसके अलावा उसके नाम पर चार प्लॉट, एक बड़ा बंगला, कई मकान और एक होटल है. इंदौर पुलिस के एसपी मनोज सिंह ने बताया कि बाबू के घर से एक किलोग्राम सोने के गहने और करीब साढ़े चार किलो चांदी के गहने भी मिले.

इतना ही नहीं बाबू के पास चार महंगी गाड़ियां भी हैं. क्लर्क बाबू रमेंद्र 1996 से नौकरी कर रहा है. फिलहाल उसकी तनख्वाह 16,000 रुपये महीना है. इस तनख्वाह से इतनी सम्पत्ति जुटाना नामुमकिन है. पुलिस को उसके घर से बीमा और कई बैंक खातों का ब्योरा भी मिला है. रमेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. भारत में आरटीओ ऑफिस को सबसे भ्रष्ट विभागों में से एक माना जाता है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी