2जी घोटाले से शर्मिंदा बाचा ने की खुदकुशी – DW – 17.03.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2जी घोटाले से शर्मिंदा बाचा ने की खुदकुशी

१७ मार्च २०११

चेन्नई में पूर्व दूरसंचार मंत्री के सहयोगी सादिक बाचा ने खुदकुशी की वजह बताते हुए एक चिट्ठी छोड़ी है. बाचा ने टेलिकॉम कांड के दबाव में आकर अपनी जान ली.

https://p.dw.com/p/10awj
ए राजातस्वीर: picture alliance/dpa

पुलिस के मुताबिक बाचा ने 15 मार्च को अपने परिवार को एक लंबी चिट्ठी लिखी. अपनी चिट्ठी में बाचा ने कहा कि वे "2जी स्पेक्ट्रम कांड के बाद घर पर छापों और मीडिया में खबरों से शर्मिंदा थे." दो महीने पहले 2जी धांधली में कार्रवाई के तहत बाचा के घर पर छापे पड़े. फरवरी में पुलिस ने उनसे लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. बाचा के वित्तीय दस्तावेजों की भी पूरी तरह छानबीन की गई.

घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की पत्नी बाचा की रियल स्टेट फर्म ग्रीन हाउज प्रमोटर्स में डायरेक्टर थीं. उन्होंने 2008 में अपना पद छोड़ा लेकिन ए राजा के किसी एक भांजे और उनके भाई ने इस पद को संभाला. पुलिस को शक है कि राजा और उनके सहयोगियों ने मिलकर फर्जी कंपनियां बनाईं जिनमें फिर टेलीकॉम घोटाले का पैसा डाला गया. इस सिलसिले में उद्योगपति अनिल अंबानी से भी पूछताछ की गई है.

2जी कांड से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को काफी नुकसान हुआ है. विपक्ष के कई नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार को बचाने के लिए वित्तीय घोटालों को अनदेखा किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें