बर्गर के साथ खिलौना देने से हो रहे हैं बच्चे मोटे – DW – 19.04.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्गर के साथ खिलौना देने से हो रहे हैं बच्चे मोटे

१९ अप्रैल २०११

अमेरिका में एक महिला ने मैकडॉनल्ड फूड चेन के खिलाफ मामला दर्ज किया. उनका कहना था कि खाने के साथ खिलौनों का लालच दे कर मैकड़ॉनल्ड्स बच्चों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहा है.

https://p.dw.com/p/10wNm
तस्वीर: AP

हालांकि मैकडॉनल्ड्स का मानना है कि मां बाप अपने बच्चों के लिए इस तरह की चीजें खरीदने से मना कर सकते हैं. शिकायत दर्ज करने वाले वकील मोने पारहाम का कहना है कि मैकडॉनल्ड्स का यह आकर्षण उपभोक्ता कानून के खिलाफ है. पारहाम खुद दो बच्चों की मां हैं और उनके साथ लोक हित संगठन सेंटर फॉर साइंस इन द पब्लिक इंटरेस्ट मामला दर्ज कर रहा है.

मैकडॉनल्ड्स का हैप्पी मील बच्चों में बहुत लोकप्रिय है क्योंकि बर्गर और कोल्ड ड्रिंक के साथ खिलौने मुफ्त में दिए जाते हैं. इस स्कीम में और भी कंपनियां मैकडॉनल्ड्स का साथ देना चाहती हैं. लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों और बच्चों के मां बाप का कहना है कि बच्चों में बढ़ते मोटापे के पीछे मैकडॉनल्ड्स के हैप्पी मील का भी बड़ा हाथ है.

Symbolbild McDonalds geht in die Schweiz
तस्वीर: AP/DW-Grafik

इस मामले में पारहाम ने कहा है कि वे अपने बच्चों को कई बार मना करती हैं जब वे हैप्पी मील के लिए जिद करते हैं. वहीं, मैकडॉनल्ड्स का कहना है कि प्रचारों की वजह से पारहाम को कोई फर्क नहीं पड़ा है और न ही वे मैकडॉनल्ड्स से इस सिलसिले में कोई जानकारी की मांग कर रही हैं. कंपनी का कहना है कि अगर इस मामले को आगे बढ़ाया जाता है तो इससे और कई मामले सामने आएंगे. मिसाल के तौर पर, हर कोई प्रचार जो बच्चों को आकर्षित करने की कोशिश करता है, वह गैरकानूनी हो जाएगा. पारहाम का साथ दे रहे वकीलों ने मैकडॉन्ल्ड्स की दलीलों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं दी है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी