दिल्ली में प्रशांत भूषण पर हमला – DW – 12.10.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में प्रशांत भूषण पर हमला

१२ अक्टूबर २०११

टीम अन्ना के सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की दिल्ली में पिटाई. सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक युवक उनके चैंबर में घुसा और टेलीविजन कैमरे के सामने बुरी तरह प्रशांत भूषण को पीटने लगा. कश्मीर पर बयान को लेकर किया हमला.

https://p.dw.com/p/12qnJ
प्रशांत भूषणतस्वीर: picture-alliance/dpa

खुद को श्रीराम सेना का कार्यकर्ता बताने वाला युवक बुधवार दोपहर प्रशांत भूषण के चैंबर में गया. भूषण उस वक्त टेलीविजन चैनलों को इंटरव्यू दे रहे थे. इटंरव्यू के दौरान ही युवक ने 55 साल के प्रशांत भूषण के मुंह पर तमाचा मार दिया. तमाचे के बाद उसने भूषण का कॉलर पकड़ लिया और उनके चेहरे और शरीर पर मुक्के मारने लगा.

इस दौरान चैंबर में मौजूद एक और व्यक्ति ने जब हमलावर युवक को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला बोल दिया. 'कश्मीर देगा, कश्मीर देगा' बोलते हुए हमलावर ने प्रशांत भूषण को कुर्सी से गिरा दिया और जमीन पर गिरने के बावजूद उनपर लातें मारने लगा. हंगामे की खबर जब बाकी लोगों को लगी तो युवक ने चैंबर से निकलने की कोशिश की.

इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. हमले से गुस्साए लोगों ने हमलावर पर दो-तीन हाथ जड़े और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हमलावर अपने एक साथी के साथ आया था. भूषण ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आरोपी का कहना है कि वह प्रशांत भूषण के कश्मीर संबंधी बयान से नाराज है. रिपोर्टों के मुताबिक बीते साल भूषण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर कश्मीरी भारत के साथ नहीं रहना चाहते है तो उन्हें आजादी दे दी जानी चाहिए. वरिष्ठ वकील ने तथाकथित रूप से भारतीय सेना को कश्मीर से हटाए जाने का भी समर्थन किया.

श्रीराम सेना कट्टरपंथी हिंदू संगठन है. खुद को भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा झंडेदार बताने वाले इस संगठन ने दो साल पहले मैंगलोर में वेलेंटाइन डे के दिन कॉलेज छात्राओं की बर्बर तरीके से पिटाई की. लड़कियों के बाल खींचकर उन्हें सीमेंट के फर्श पर पटखने वाले संगठन श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक को भड़काऊ भाषण देने के लिए भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा