टीम इंडिया वेस्ट इंडीज रवाना – DW – 01.06.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया वेस्ट इंडीज रवाना

१ जून २०११

कई स्टार खिलाड़ियों को लिए बिना भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर रवाना हो गई है. टीम की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं. टीम इंडिया कैरेबियाई धरती पर एक टी20, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

https://p.dw.com/p/11S1U
India's batsman Suresh Raina looks on as he gets ready to bat during a practice session ahead of their second test cricket match in a three test match series against Sri Lanka in Colombo, Sri Lanka, Sunday, July 25, 2010. (AP Photo/Eranga Jayawardena)
रैना को कप्तानीतस्वीर: AP

वनडे और टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में ऐसे नौ खिलाड़ी नहीं होंगे जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने वाली टीम का हिस्सा थे. इनमें धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा और युवराज सिंह शामिल हैं. कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो कुछ चोटिल हैं. एस श्रीसंत और पीयूष चावला को टीम में जगह नहीं दी गई है.

बाद में धोनी और जहीर वेस्ट इंडीज में टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे. उनके साथ वीवीएस लक्ष्मण, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, राहुल द्रविड़ और श्रीसंत भी होंगे.

भारत और वेस्ट इंडीज का पहला मैच 4 जून को त्रिनिडाड में होगा. इसके बाद पांच वनडे मैच 6 और 8 जून को त्रिनिडाड, 11 और 13 जून को एंटीगुआ और 16 जून को जमाइका में खेले जाएंगे. तीन टेस्ट मैच जमाइका (20-24 जून), बार्बाडोस (28 जन-2 जुलाई) और डोमेनिका (6-10 जुलाई) में होंगे.

Cricket fans cheer during the Cricket World Cup semifinal match between India and Pakistan in Mohali, India, Wednesday, March 30, 2011. (Foto:Kirsty Wigglesworth/AP/dapd)
बड़े खिलाड़ियों के बिना गई टीम इंडिया वेस्ट इंडीजतस्वीर: DW

भारत ने वेस्ट इंडीज का आखिरी दौरा राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में 2006 में किया और 35 साल में पहली बार घरेलू टीम को हरा कर इतिहास रचा.

वनडे और टी20 टीमः सुरेश रैना (कप्तान), आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह (उप कप्तान), विराट कोहली, प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा, मुनाफ पटेल, पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, विनय कुमार, मनोज तिवारी, शिखर धवन.

टेस्ट टीमः एमएस धोनी (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण (उप कप्तान), एम विजय, अभिनव मुकुंद, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, श्रीसंत, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल.

रिपोर्टः एजेंसियां ए/कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें