जेपीसी का एलान अगले हफ्ते तक – DW – 18.02.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेपीसी का एलान अगले हफ्ते तक

१८ फ़रवरी २०११

भारत सरकार लंबी ना नुकर के बाद 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए अगले हफ्ते जेपीसी का एलान कर सकती है. संसदीय मंत्री पवन बंसल ने बताया कि विपक्ष की मांग पर बुधवार तक फैसला लिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/10JWd
तस्वीर: AP

विपक्ष लंबे समय से घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग कर रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र इसी मांग की भेंट चढ़ गया. अब बजट सत्र से पहले सरकार पर इस मुद्दे को लेकर गतिरोध दूर करने का दबाव है. संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि सरकार बजट सत्र के दौरान संसद को सुगम तरीके से चलाने के लिए विपक्ष के साथ बात कर रही है. उनका कहना है, "जेपीसी पर फैसला अगले तीन चार दिन में लिया जा सकता है. सरकार इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ बात कर रही है."

इस मुद्दे पर प्रगति बुधवार को टीवी संपादकों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत के दौरान दिखी. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं जेपीसी समेत किसी भी संसदीय समिति के सामने पेश होने से नहीं डरता हूं." मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि संसद को तब तक नहीं चलने दिया जाएगा जब तक जेपीसी बनाने की उसकी मांग को मान नहीं लिया जाता.

संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जिसकी शुरुआत में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील दोनों सदनों को साझा तौर पर संबोधित करेंगी. बजट से पहले आर्थिक सर्वे और रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा. आम बजट 28 फरवरी को पेश होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें