जब दूरदर्शन एंकर थे सुपरस्टार शाहरुख खान – DW – 06.07.2016
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब दूरदर्शन एंकर थे सुपरस्टार शाहरुख खान

आरपी/ओएसजे ६ जुलाई २०१६

आज दुनिया भर में प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के शुरुआती दिनों के टीवी सीरियल आपने देखे हो सकते हैं, लेकिन ये दुर्लभ वीडियो शायद कभी ना देखा हो.

https://p.dw.com/p/1JJxA
Shahrukh Khan
तस्वीर: AP

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दशकों से खान-तिकड़ी का बोलबाला है. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान - ये सब 50 की उम्र के होकर भी आज तक बॉक्सऑफिस पर हंगामा करते हैं. लोकप्रियता की चोटी पर पहुंचने वाले इन सभी एक्टरों का अपना अलग सफर रहा है. लेकिन जहां सलमान और आमिर मुंबई के स्थापित फिल्मी परिवारों से इस क्षेत्र में आए, वहीं शाहरुख खान ने एक 'बाहर वाला' होकर भी इतना ऊंचा मुकाम हासिल किया. देखिए दिल्ली के लड़के शाहरूख के फिल्मों में आने से पहले के दिनों का यह दुर्लभ वीडियो.

1990 के दशक के शुरुआती सालों यह वीडियो भारत की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा दूरदर्शन के एक टीवी कार्यक्रम से लिया गया है. टीवी एंकर के तौर पर गायक कुमार शानू को मंच पर बुलाते शाहरुख को देखना उनके सभी प्रशंसकों के लिए गड़ा खजाना पा लेने जैसा सुखद अनुभव होगा. फौजी और सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों के माध्यम से शाहरुख ने बतौर एक्टर अपनी पहचान बनाई थी.