खतरनाक नहीं है जापान में विकिरण: आईएईए – DW – 19.03.2011
  1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खतरनाक नहीं है जापान में विकिरण: आईएईए

१९ मार्च २०११

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का कहना है कि जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से निकल रहे विकिरण का स्तर खतरनाक नहीं है. शुक्रवार को यह स्तर बढ़ाकर पांच कर दिया गया था और पूरे मुल्क में दहशत फैल गई थी.

https://p.dw.com/p/10cRJ
तस्वीर: AP

एजेंसी ने कहा है कि उसके पास जापान के 47 शहरों से लगातार सूचना आ रही है. एजेंसी के अध्यक्ष के वैज्ञानिक और तकनीकी सलाहकार ग्राहम एंड्रयू ने विएना में बताया, "टोक्यो और बाकी शहरों में भी विकिरण का स्तर खतरनाक से बहुत नीचे है. दूसरे शब्दों में कहें तो वे मानवीय सेहत के लिए कोई खतरा नहीं हैं."

Japan Erdbeben Tsunami Atom Schweigeminute
तस्वीर: AP/Kyodo News

नजर लगातार

एजेंसी ने विकिरण जांचने वाला एक दल जापान भेजा है. यह दल फुकुशिमा से निकलने वाली विकिरणों के स्तर पर नजर रखने में जापानी अधिकारियों की मदद कर रहा है. जापान की राजधानी टोक्यो से 250 किलोमीटर दूर फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र को भूकंप और उसके बाद आई सूनामी ने गंभीर नुकसान पहुंचाया. इसके बाद से वहां से विकिरण निकल रही हैं. इंजीनियर उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को चार रिएक्टरों को ठंडा रखने का संयंत्र चलाने के लिए बिजली बहाल कर दी जाएगी.

जापान की जंग

जापान भूकंप, सूनामी और परमाणु संकट से निपटने के लिए कोशिशें कर रहा है. प्रधानमंत्री नाओतो कान ने अपने मंत्रीमंडल में विपक्ष को प्रतिनिधित्व देने का फैसला किया है. एक जिजी समाचार एजेंसी ने कहा है कि कान पुनर्निर्माण के काम में विपक्ष की मदद चाहते हैं इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है.

बीते शुक्रवार को आया भूकंप जापान के लिए भारी तबाही लेकर आया है. राष्ट्रीय पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या 7000 पार कर गई है और करीब 10 हजार लोग लापता हैं. देश को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है. पांच लाख लोग बेघर हो गए हैं और वे कड़कड़ाती ठंड में बेहद मुश्किल हालात में जी रहे हैं. उनके पास ईंधन और खाने भी कमी है.

अपने लोगों को ढांढस बंधाते हुए शुक्रवार को जापानी प्रधानमंत्री ने कहा, "हम इस त्रासदी से उबर कर बाहर निकल आएंगे. हम एक बार फिर से जापान बनाएंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें